होशधाबाद। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की गठित टीम द्वारा सयुक्त रूप से अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उक्त की गई कार्यवाही में होशयाबाद के भीलपुरा क्षेत्र में नदी पार से नाव द्वारा लाई गई एवध्झाडियो में छुपाकर रखी गई 30 लीटर अवैध मद्द शराब मौके पर जप्त की गई एवअज्ञात आरोपियो के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पनीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्त मदिरा की कीमत 3 हजार रूपये बताई गई है। उक्त कार्यवाही में गठित आबकारी दल में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त होशथाबाद ए वासुदेवाचा त्रिपाठी, सुयश फौजदार, प्रधान आरक्षक विजय सिह राजपूत, रामदत्त शर्मा, रघवीर प्रसाद निमोदा एवआरक्षक धर्मेंद्र बारधे शामिल रहें। : परिवहन, सग्रहण निर्माण एवधविक्रय के खिलाफ जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है
जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही
• Mr. Dinesh Sahu