उमरिया - जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया है कि गेहू। उपार्जन वर्ष 2020.21 में जिले में 37 उपार्जन केन्द्रों में गेह का उपार्जन किया जाना रहा है। उपार्जन कार्य 15 अप्रैल से प्रारम किया गया हैशासन के निर्देषानुसार समिति प्रबधकों द्वारा प्रतिदिन किसानो को मोबाइल के माध्यम से फोन पर एव एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाती है। खरीदी केन्द्रों में सोषल डिस्टेसिब का पालन कराने हेतु स्थान चिन्हित किए गए है। इसके साथ ही किसानों को मास्क लगाकर आने तथा खरीदी केन्द्रों में सेनेटाईजर एव साबुन तथा पानी से हाथ धोने की व्यव्सथा की गई है___ 24 अप्रैल 2020 तक जिले के 1256 किसानो से 30 हजार 200 क्विटल गेहू की खरीदी कर ली गई है जिसमें 13 हजार 870 क्विटल गेहू। का परिवहन कर गोदामों में भण्डारित करा दिया गया है। उपार्जन के सबध में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तर पर कट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका मोबाइल नबर 7879593568 हैजिले के किसान उपार्जन सबधी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी इस नबर से प्राप्त कर सकते है
जिले में 24 अप्रैल 2020 तक जिले के 1256 किसानो से 30 हजार 200 क्विटल गेहू की खरीदी कर ली गई है