किसान कि तराजू मे हमेशा सब्जी का पडला, तौल से कही ज्यादा होता है. किसान अपनी सग सब्जी अक्सर किलो पर सौ, पचास ग्राम ज्यादा डंडी देता है. 10 किलो पर किलो ढेड किलो ज्यादा देने पर भी चिन्ता नही करता.
मगर ये हराम खोरो को 10 किलो का 8 किलो तौलते जरा शर्म नही आयी.
वह भी एेसे मौके पर जब पूरा देश कोविड 19 कि लडाई से जुझ रहा है. इस लडाई मे कई जगहों पर किसानो ने ट्रालीयों से सब्जियां दान मे दे कर देश हित मे योगदान दिया है.
लेकिन कुछ देश के गद्दारो ने इसमें भी मौके के फायदा उठाया है.
किसान कि तराजू मे हमेशा सब्जी का पडला, तौल से कही ज्यादा होता है. - रमेश गायकवाड़ जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस बैतूल