किसान मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों से पूछी समस्याएं
राजगढ़ (ब्यावरा)
बोड़ा-: भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवी सिंह रुहेला गुरुवार को अपनी टीम के साथ प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं के अंतर्गत संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र बोड़ा सुकली एवं ढाबला पहुंचे जहां पर किसानों से मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा बातचीत की गई एवं उनको हो रही परेशानी के बारे में पूछा गेहूं उपार्जन केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने आए किसानों को सभी उपार्जन केंद्र पर छाया की व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था का अभाव पाया गया इस पर उपार्जन केंद्र प्रभारियों से किसानों के लिए छाया करने एवं उचित पेयजल व्यवस्था करने की बात कही गेहूं उपार्जन केंद्र सुकली पर किसान फतेहसिंह पिता अर्जुनसिंह निवासी गाथला द्वारा प्रत्येक 50 किलो गेहूं की बोरी पर 700 से 800 ग्राम ज्यादा गेहूं तोलने कि किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से शिकायत की इस अवसर पर उपार्जन केंद्र प्रभारियों से भी उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई साथ ही सभी को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत संजयराठौर सतीश पाटीदार जितेंद्र शर्मा माखन जाटव आदि लोग उपस्थित रहे।
कोरोना योद्धाओं का पुष्पहार पहनाकर किया सम्मान जान जोखिम में डालकर कर रहा है जनता की सेवा
बोड़ा-: कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान रघुनाथ इंडियन ग्रामीण वितरक बोड़ा के कर्मचारी लगातार कार्य करते हुए बोड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस सिलेंडर वितरण कर रहे हैं लॉक डाउन की अवधि में निरंतर कार्य करने वाले ऐसे कोराना योद्धाओं का गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवीसिंह रोहिल्ला मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत पार्षद प्रतिनिधि संजयराठौर सतीश पाटीदार जितेंद्र शर्मा कैलाश विश्वकर्मा माखन जाटव आदि द्वारा रघुनाथ इंडेन ग्रामीण वितरक संचालक विनोदवैष्णव पुरुषोत्तमवैष्णव विनोदतंवर पंकजसेन ऋषभवैष्णव पूरनअहिरवार छोटे खां आदि का पुष्पाहार पहनाकर सम्मान किया एवं इनकी सेवाओं को सलाम करते हुए ताली बजाकर कोरोना योद्धा का उत्साह वर्धन किया गया।