कोरोना को हराने समन्वय से काम करे :- एसडीएम
सुनील जोशी
जोबट । विपरीत परिस्थिति में प्रेस व प्रशासन दोनों तालमेल बनाकर कार्य करें तो कोरोना से जीता जा सकता है यदि इस कार्य में प्रशासन से कोई जानकारी छूटती है तो प्रेस उसे अवगत करा सकता है जिससे समाज में उड़ रही गलत अफवाहो से उन पर भी अंकुश लगाया जा सकता है इस संबंध में आज एसडीएम किरण अंजाना ने प्रेस क्लब की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें किस तरह से लोगों तक प्रशासन जरूरती सामग्री घरों तक भिजवाने की व्यवस्था किस तरह कि है इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम किरण अंजाना जोबट ने बताया कि लोग अपने घरों से ना निकले लॉक डाउन का पालन करें साथ ही सब्जी एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था जो अभी चल रही है वैसी ही सुचारू रहेगी लाख डाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए अस्थाई जेल बनाई गई है जिन लोगों द्वारा इसका उल्लंघन किया जाएगा उन्हें अस्थाई जेल में रखा जाएगा । वही नायब तहसीलदार वंदना किराड़े ने भी अपनी बातें रखी उन्होंने कहा कि नगर के सारे पत्रकार प्रशासन के साथ सहयोग करें व प्रेस प्रशासन आम नागरिक मिलकर ही इस कोरोना की जंग को जीत पाएंगे नागरिकों से भी अपेक्षा है वह घर में ही रहे ओर बाहर ना निकले।इस मौके पर नगर के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे ।