कोरोना महामारी से पूरे देश मे 37 दिन से लाक डाउन चल रहा पूरे भोपाल मै हजारो गरीब लोग परेशान है पर हमारे भोपाल से जीती हुई माननीय सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी गायब है इस समस्या के समय वह भोपाल वासियों के साथ नही है क्यों ???????
और दूसरी तरफ भोपाल से हारे हुए सांसद माँ नर्मदा भक्त आदरणीय श्री दिग्विजय सिंह जी आज भी जनता के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद कर रहे है रोज 10000 से 20000 लोगो को भोजन बनवाकर सभी गरीब बस्तियों में वितरित कर रहे है और साथ मैं कच्चा राशन भी वितरित करवा रहे है