उमरिया / कोरोना वायरस को लेकर जिला आयुष विभाग उमरिया भी सक्रिय हो गया है कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग उमरिया के द्वारा उमरिया जिला आयुष अधिकारी डॉ विनोद सिंह के मार्गदर्शन में शहर मे डोर टू डोर होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है मंगलवार को वार्ड क्रमांक 3 के रमपुरी में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम- 30 का वितरण किया गयानागरिकों को खाली पेट 5.5 गोली 3 दिनों तक खाने एवं 7 साल तक के बच्चों को 2.2 गोली खाने की सलाह दी गई इस दौरान टीम में जिला आयुष अधिकारी डॉ विनोद सिंह एनिधि खरे कंपाउंडरए किरण कोरीए ऋषभ पांडेए संदीप त्रिपाठी उपस्थित थे
कोरोना रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा घर घर जाकर किया जा रहा दवा का वितरण
• Mr. Dinesh Sahu