कोरोना से उपजे संकट व प्रदेश में बढ़ रही इसकी भयावहता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से कांग्रेस ने पूछे सवाल , मांगा जवाब ?


कोरोना से उपजे संकट व प्रदेश में बढ़ रही इसकी भयावहता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से कांग्रेस ने पूछे सवाल , मांगा जवाब ?

भोपाल, प्रैै


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कोरोना  महामारी के इस दौर में अपनी असफलता छुपाने के लिए पूर्व की कांग्रेस  सरकार को झूठा कोस रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से कांग्रेस ने कुछ सवाल पूछते हुए उसका जवाब मांगा है ?


सवाल -
1.जिस समय प्रदेश में कोरोना  की महामारी की आहट  हो रही थी तो उस समय कोरोना की चिंता की बजाय प्रदेश में एक चुनी हुई सरकार को गिराने में कौन लगा था ? जिस समय कमलनाथ सरकार प्रदेश में कोरना से बचाव को लेकर आवश्यक उपाय कर रही थी व ज़रूरी निर्णय ले रही थी , उस समय कोरोना को डरोना कौन बता रहा था ?
2.कोरोना  की महामारी के दौरान 23 मार्च को विधायक दल की भीड़ भरी बैठक किसने आयोजित की ? बैठक में कोरोना के प्रोटोकॉल व गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए एक दूसरे का हाथ पकड़कर व गले मिलकर कौन बधाई देता रहा तथा हार पहन कर कौन फोटो खिंचाता रहा ?
3.कोरोना की महामारी में भी राजभवन में भीड़ भरा शपथ ग्रहण समारोह किसने आयोजित किया ? 
4.महामारी के दौरान विधानसभा का सत्र किसने बुलवाया ? इन सब निर्णयों से प्रदेश में कोरोना फैलने का ज़िम्मेदार कौन ?
5.जिस लॉक डाउन  की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में देश भर में होना थी।उस निर्णय को मध्य प्रदेश सरकार को गिराने तक किसने रोका ? 23 मार्च को शिवराज सिंह के शपथ लेने के बाद 24 मार्च को इसे लागू किया गया।क्या यह लॉकडाउन पूर्व में लागू कर दिया जाता तो आज कोरोना की इतनी भयावहता होती , इसका दोषी कौन है ?
6.23 मार्च से पहले प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मरीज थे ? 23 मार्च के बाद प्रदेश में  कोरोना संक्रमितो का कुल आंकड़ा कितना है और वर्तमान में अभी तक कुल कितनी मृत्यु मध्यप्रदेश में कोरोना से हो चुकी है व कुल कितने जिले अभी तक कोरोना से प्रदेश में प्रभावित है ? इसके पीछे कौन दोषी है ?
7.मध्यप्रदेश में ना स्वास्थ्य मंत्री है , ना गृह मंत्री है ना अन्य जिम्मेदार मंत्री है।ऐसे संकट के समय में जब मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं तो क्यों वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई जा रही है ? क्यों प्रदेश को एक व्यक्ति के भरोसे छोड़ रखा है , जिससे स्थिति प्रतिदिन बिगड़ रही है ?
8.आज कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर हैं , प्रदेश का इंदौर देश के दूसरे नंबर पर है और प्रदेश के भोपाल में 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हैं , इसका दोषी कौन है ?
9.प्रदेश में पीपीई किट , मास्क , सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक संसाधनों के अभाव में कई डॉक्टर्स , पुलिस कर्मी , स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके हैं व कईयों की मौत तक हो चुकी , इसका जिम्मेदार कौन है ?
10.प्रदेशभर से प्रतिदिन आम मरीजों को इलाज नहीं मिलने , इलाज व एंबुलेंस के अभाव में मौत की खबरें  सामने आ रही है , इसमें किसका दोष है ?
11.प्रदेश में पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग  नहीं हो हो पा रही है , जिससे कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है , इसका दोषी कौन है ?रेन्द्र
मीी


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
पुलिस कर्मियों के बच्‍चों के लिए नवीन शिक्षा निधि नियम जारी* *पुलिस महानिदेशक का बड़ा फैसला- निजी संस्‍थान में अध्‍ययन करने वाले पात्र बच्‍चों को भी मिलेगा लाभ*
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*