कोरोना वायरस से बचाव हेतु महिला स्व सहायता समूह ने बनाये 50 हजार मास्क


उमरिया - कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ( कोविड 19द्ध से बचाव हेतु उमरिया जिले में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित महिला स्व सहायता समूह द्वारा 50 हजार १ सौ मास्कए 50 लीटर हैंड वाश की 200 बोतले तथा 15 हजार 8 सौ साबुन निर्माण अभी तक तैयार कर लिया है। जिला परियोजना प्रबंधक नीरज परमार ने बताया कि 29 महिला स्व सहायता समूह द्वारा 50 हजार १ सौ मास्कए 50 लीटर हैंड वाश की 200 बोतले तथा 15 हजार 8 सौ निर्माण ए साबुन तैयार कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला प्रशासनए स्वास्थ्य विभागए नगर पालिकाए पुलिस विभाग एवं जिले कि विभिन्न ग्राम पंचायतों आदि को प्रदाय किये जा चुके है। मास्क प्रदान करने कि सुविधा विभिन्न विभागों के आलावा आम नागरिको को भी मात्र 10 रुपये में प्रदान करने कि व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिले के तीनो विकासखंडए करकेलीए मानपुर एवं पाली में महिला स्व सहायता समूह दवारा मास्क प्रदान करने की व्यवस्था के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु दीवार लेखन एवं हाथ धुलाई भी कार्य अपने अपने ग्रामो में कराकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूकता प्रदाय की जा रही है।


आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायतासमूह की सक्रिय सदस्यों द्वारा इस कठिन घडी में न सिर्फ सामाजिक सरोकारों के प्रति अपने दायित्वों का लगन एवं निष्ठां पूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। साथ ही समाज के सबसे वंचित एवं पिछडे सामाजिक वर्ग की इन महिलाओं द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन की रक्षा के लिए चुनौतीपूर्ण सकरात्मक सोच के साथ जो प्रयास किये जा रहे है


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image