*लाकडाऊन में भी बच्चियां व्याभिचार का शिकार*
*क्या यही कानून व्यवस्था है ? : कमलनाथ*
भोपाल,
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा की शिवराज सरकार को मासूम बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के लिये आड़े हाथों लिया है। उन्होंने शिवराज सिंह से सवाल किया है कि प्रदेश में यह क्या हो रहा है। पूर्ण लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं?
दमोह के जबेरा में एक मासूम बालिका की दोनों आँख फोड़ने व दरिंदगी की खबर सामने आने पर उन्होंने हैरानी जाहिर की है।
कमलनाथ ने कहा कि इतनी नृशंस, दरिंदगी भरी घटना, वो भी लॉक डाउन के दौरान, जहाँ आमजन आवश्यक वस्तुओं के लिये भी घर से बाहर तक नहीं जा पा रहा है, वहाँ अपराधी खुलेआम घूम रहे है, प्रदेश में रेप, हत्या, किसान की हत्या, गोलीबाज़ी, चाकूबाज़ी की घटनाएँ जारी हैं।
शिवराज सिंह जी एक माह की आपकी सरकार प्रदेश को किस ओर ले जा रही है?
भोपाल में थाने के सामने एक नाबालिग ज्यादती का.शिकार हुई है, मासूम बालिकाएँ भी अब सुरक्षित नहीं हैं ? उन्होंने दमोह की इस वीभत्स घटना के आरोपियों को शीघ्र पकड़े जाने और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार मासूम बालिका का इलाज करवाये, परिवार की हरसंभव मदद हो , दोषी व लापरवाह ज़िम्मेदारों पर भी कड़ी कार्यवाही होपाााा