मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, सोशल मीडिया पर हुई जमकर खिंचाई - संतोष सोनी

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, सोशल मीडिया पर हुई जमकर खिंचाई - संतोष सोनी
  न्यू्य्ू्
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के इंदौर, भोपाल, खरगोन, उज्जैन जैसे जिले लगातार रेड जोन में बने हुए हैं। इनमे से इंदौर के हालात बेहद ख़राब हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि राज्य के नव नियुक्त स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का है।


दरअसल, राज्य में भाजपा सरकार के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री बनाए जाने के बाद हॉट स्पॉट भोपाल से शनिवार को डॉ नरोत्तम मिश्रा पहली बार अपने घर डबरा पहुंचे थे। इस दौरान न तो उन्होंने मास्क पहन रखा था और न ही उनके घर के बाहर जुटी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर  संतोष सोनी ने एवं लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की है। लोगों का कहना था कि अगर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो इससे जनता में क्या संदेश जाएगा।
 
इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस ने भी तंज कसा। सोनिया ब्रिगेड आंल इंडिया कांग्रेस मध्यप्रदेश के बैतूल जिलाध्यक्ष संतोष सोनी  एवं कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'स्वास्थ्य मंत्री जी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, फिजिकल डिस्टेंस भी रख रहें हैं। कोरोना से जंग जारी है। गुड नाइट।' हालाँकि, इस मामले पर नरोत्तम मिश्रा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image