महुआ से निर्मित सैनिटाइजर का जिला पंचायत सीईओ ने किया विमोचन
(सुनील जोशी )
अलीराजपुर,- मध्य प्रदेश शासन के सचिव मनोज श्रीवास्तव के निर्देशन में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उदयगढ़ के ग्राम धामंदा के श्री हरि आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा महुआ की आसवन विधि के अर्क से निर्मित सेनीटाइजर का विमोचन किया । जिला पंचायत सीईओ एस के मालवीय ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार सेनीटाइजर का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा । आजीविका मिशन की इस अभिनव से महिला समूह से जुड़े सदस्यों को आय प्राप्त होगी वही रोजगार के अवसर भी खुल जाएंगे । जिला परियोजना प्रबंधक शीला शुक्ला ने बताया कि, जिले में सहायता समूहो द्वारा सैनिटाइजर मस्क निर्माण आदि कार्य बड़ी तेजी से किए जा रहे हैं जिन्हें विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं को उनकी मांग के अनुरूप उपलब्ध करवाया है । विकासखंड विजय सोनी के अनुसार महुआ से तैयार अरक में एसेंस अन्य सामग्री मिलाकर स्वयं सहायता समूह के सदस्य सेनीटाइजर का निर्माण कर रहे हैं । विमोचन कार्यक्रम के दौरान विकास प्रबंधक प्रशांत मेहता मगनसिंह चौहान
भूरसिंह धाकड़ रमेश बामनिया , ,कपिल सूर्यवंशी जिला पंचायत का अमला भी उपस्थित था । तैयार किए गए सैनिटाइजर का सभी के द्वारा उपयोग किया गया एवं उसकी गुणवत्ता को सराहा गया ।
महुआ से निर्मित सैनिटाइजर का जिला पंचायत सीईओ ने किया विमोचन