मरही माता सेवा समिति ने कराया तीसरे चरण का रक्तदान 

मरही माता सेवा समिति ने कराया तीसरे चरण का रक्तदान
पहले चरण में 12 और दूसरे में यूनिट 11 यूनिट करा चुके



वैश्विक कोरोना वायरस संकट के कारण जिला रक्त कोषालय में रक्त की कमी बनी हुई है। विभिन्न समितियों द्वारा रक्तदान करवा कर रक्त की कमी को दूर करने के प्रयास किये जा रहे है। ब्लड बैंक की अपील के मद्देनजर आज फिर मरही माता सेवा समिति के आह्वान पर लोगो द्वारा रक्तदान किया गया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि लॉक डाउन के कारण रक्त कोषालय में रक्तपूर्ति के विपरीत कमी बनी हुई है। ऐसे में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अंकिता सीते  ने सोशल मीडिया पर रक्तदान करने की अपील भी की है। जिसके चलते समिति के सदस्यों व अन्य लोगो ने आज जिला अस्पताल पहुँचकर तीसरे चरण में रक्तदान किया है। सामाजिक दूरी के निर्देशानुसार रक्तदान चरणों मे कराए जा रहे है। आज समिति के माध्यम से 10 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके पूर्व पहले चरण में भी 12 यूनिट व दूसरे चरण में 11 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है। लॉक डाउन की स्थिति में भी बैतूल जिले को रक्तदान में मप्र में प्रथम स्थान पर आने के लिए समिति के सदस्यों ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अंकिता सीते व उनकी टीम को बधाइयाँ भी दी। श्री राजेश ,श्री जैन व अन्य कर्मचारियों के सहयोग से रक्तदाताओं के हाथ सेनेटाइज कराए गए व उन्हें सामाजिक दूरी की भी समझाइश दी गयी। आज के रक्तदाताओं मे भीम दाते, शुभम गोडसे, नितेश मालवी, प्रतीक माहोरे, आकाश सोनी, परिमल लोहकरे, धर्मवीर शर्मा, वरुण धोटे व संदीप करारिया ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पंजाबी समाज समिति, ग्रीन टाइगर्स व समिति के सदस्य मौजूद थे।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image