मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार की नाकामी की
सजा जनता क्यों भुगते: जीतू पटवारी
भोपाल,
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवराज जी से सवाल किया है कि पहले तो आपकी हठधर्मिता से पहले सरकार बनाने में देरी की और अब मंत्रिमंडल बनाने के लिए स्थिति को सामान्य बताने के चक्कर में इंदौर में जांच सैंपल की संख्या 10 गुना तक घटा दी।यह वास्तविकता से मुंह मोड़ना है। संक्रमण का आंकडा घटाने के लिये यह तरीका मानवता से धोखा है।
पटवारी ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया है कि क्या कोरोना फाईटर्स की मौत के बाद परिवारजनों को 2 करोड़ की सहायता देने की माँग करना गलत है..? प्रभावित परिवारों के भविष्य की पीड़ा को तो समझिये और तत्काल 2 करोड़ रूपये की सहायता राशि उनके खाते में डलवाईये।
पटवारी ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि आज फिर उज्जैन में एक थाना प्रभारी की कोरोना से लड़ते हुये मौत हो गई....है ! आपके नेता सिलावट ने स्वयं बताया है कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिये जरूरी पीपीई किट एवं वेंटिलेटर जैसी सुविधाएँ देने में नाकाम साबित हुई है।तब प्रदेश की जनता को केवल हवा-हवाई बातों से आश्वस्त नहीं किया जा सकता।उन्होने मंत्रिमंडल गठन की पहली किस्त की बधाई देते हुये कहा है कि जो संभागीय प्रभार उन्हें सौपे गये हैं उससे टास्क फोर्स एवं सलाहकार समिति की प्रासंगिकता समाप्त हो गई है। अब यह सवाल बड़ा हो गया है कि आपकी सरकार की नाकामी की सजा जनता और कर्मचारी क्यों भुगतें..?त्री्र्र