उमरिया - नौरोजाबाद में विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र षिवनारायण सिंह की उपस्थिति मं एसडीएम पाली नीलमणि अग्हिनोत्री की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय आपदा प्रबधान समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधायक बांधवगढ षिवनारायण सिंह ने कहा कि हम सबको वर्तमान परिस्थितियां से घबराने की जरूरत नहीं है । सभी लोग मिलकर सरकार तथा शासन प्रषासन के निर्देषों का पालन करते हुए घर मे रहकर अपना बचाव करें। आपने कहा कि हम सब गरीब लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। प्रदेष सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि कोई व्यक्ति भूखा नही सोये। फिर भी यदि अपनी जानकारी में कोई व्यक्ति आता है तो उसकी मदद के लिए आगे आये। आपने कहा कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ कर दिए गए है। इसी तरह घर घर पेंषन का वितरण किया जा रहा है। बेसहारा तथा बेघर परिवारों के साथ ही जरूरत मंद लोग जिनके राषन कार्ड नही बने है उन्हे भी पांच किलो राषन दिया जा रहा है। आपने कहा कि सभी लोग घर में रहे ए अनावष्यक भ्रमण नही करें मास्क लगाये ए बार बार साबुन पानी से हाथ धोए तथा अफवाहों से दूर रहे।
नौरोजाबाद में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हम सबको वर्तमान परिस्थितियां से घबराने की जरूरत नही है - विधायक