पालघर में मारे गए ड्राइवर नीलेश तेलगडे के परिवार की बेबसी देखिए..... उन मासूम बच्चियों को देखिए जो आज भी अपने पापा के आने का इंतजार कर रही है ......
लेकिन मासूमों को कौन समझाए की तथाकथित
..शोषित, वंचित , पीड़ित , धर्म परिवर्तन के फर्जी ठेकेदारों ने उसके निर्दोष पापा को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया....
अखलाक और पहलू खान के समय देश के सभी राजनीतिक दल एक होकर मुआवजे की मांग कर रहे थे लेकिन इस हिंदू परिवार के लिए कोई भी राजनेता एक शब्द नहीं बोल रहा..... हिंदू सिर्फ एक वोट बैंक है उसके बाद उसकी कोई किमत नहीं है .....?????