पहले दिन उपार्जन केंद्र पर 61 किलो गेहूं खरीदें - संजय राठौर

पहले दिन उपार्जन केंद्र पर 61 किलो गेहूं खरीदें


बोङा-: मध्यप्रदेश शासन द्वारा गेहूं उपार्जन हेतु कृषि सहकारी समिति बोड़ा एवं कृषि सहकारी समिति सुकली के द्वारा नरसिंहगढ़ रोड बोड़ा पर भी उपार्जन केंद्र खोले गए हैं जिसका 15 अप्रैल बुधवार को तोल काटो पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया किंतु पहले दिन मात्र 61 किलो गेहूं बोड़ा गेहूं उपार्जन केंद्र पर आए गेहूं उपार्जन के प्रथम दिन के लिए किसान रमेश पिता बाबूलाल निवासी गागर शिवसिंह पिता किशन सिंह निवासी चुम्ली जसोदा बाई वाइफ ऑफ कमल सिंह निवासी गागर विष्णु प्रसाद पिता रघुनाथ सिंह निवासी सुकली जगदीश सिंह देवचंद निवासी गागर संतोष पिता बाला प्रसाद शर्मा निवासी खेड़ी कला को मैसेज भेजे गए थे वहीं किसानों के पास उपार्जन केंद्र के कर्मचारी द्वारा फोन पर गेहूं पार्जन हेतु बातचीत की गई थी इसी प्रकार उपार्जन केंद्र सुकली पर 6 किसानों को मैसेज भेजा गया था वहां पर एक भी किसान अपनी उपज गेहूं बेचने नहीं आया


प्रथम दिन बोड़ा उपार्जन केंद्र पर विष्णु प्रसाद पिता रतन सिंह निवासी ग्राम सुकली द्वारा 61 किलो गेहूं बेचे गए जबकि उक्त किसान द्वारा जमीन के हिसाब से 117 क्विंटल गेहूं उपार्जन केंद्र पर बेचना है


इस संदर्भ में किसान जगदीश पिता देवचंद गागर से चर्चा की गई जगदीश द्वारा बताए गए कि मेरे पास 8 बीघा जमीन के गेहूं जो उपार्जन केंद्र पर 80 क्विंटल विक्रय करना है किंतु मैसेज मात्र 80 किलो गेहूं का आया इस कारण में उपार्जन केंद्र पर नहीं पहुंचा


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image