पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व योजना का होगा शुभारंभ
सुनील जोशी
अलीराजपुर .राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 बजे तक पंचायत के प्रतिनिधियों को टेलीकास्ट वेबकास्ट के माध्यम से संबोधित करेंगे । जिसमें ईग्रामराज़ एप्लीकेशन जो कि काम के प्रवाह आधारित अनुक्रम में मौजूदा पंचायत के इंटरप्राइज सूट को जोड़ती है जिससे ग्राम पंचायत की योजना और कार्यों के निष्पादन में बेहतर विश्लेषण करने हेतु क्षमता मिलती है , साथ ही कोविड-19
महामारी के नियंत्रण और रोकथाम में ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यों से जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया है से चर्चा भी करेंगे । ग्रामीण लोगों की आवासीय संपत्ति के लिए ड्रोन आधारित सर्वेक्षण और संपत्ति कार्ड जारी करने हेतु स्वामित्व योजना का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा ।
ग्राम पंचायतों को दिए जाने वाले नानाजी देशमुख पुरस्कार, गौरव ग्राम पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार एवं बाल हितेषी ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायतों की सूची मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड भी की जाएगी । मध्य प्रदेश एवं अलीराजपुर जिले को पायलट प्रोजेक्ट की सूची में स्वामित्व योजना के तहत लिया गया है । इसके लिए विस्तार से दिशा निर्देश भारत सरकार द्वारा जारी किए जाएंगे । अलीराजपुर जिले में भी उक्त योजना को लागू होने से ग्रामीण परिवारों को इसका लाभ मिलेगा । जिला पंचायत के सीईओ एसके मालवीय ने समस्त जनपदों को पत्र जारी कर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पंचायत स्तर पर दिखाई जाने के निर्देश जारी किए हैं ।
पंचायती राज दिवस पर स्वामित्व योजना का होगा शुभारंभ