पीसीसी से भोजन वितरण का कार्य स्थगित कांग्रेस बनायेगी अपना राहत कोष -भूपेन्द्र गुप्ता

 


पीसीसी से भोजन वितरण का कार्य स्थगित
कांग्रेस बनायेगी अपना राहत कोष
-भूपेन्द्र गुप्ता


भोपाल, 


मध्यप्रदेश काग्रेस कमेटी के इंदिरा भवन परिसर में पार्टी द्वारा चलाया जा रहा 25 हजार लोगों को भोजन देने का किचन भोपाल में कोरोना  कंटेनमेंट क्षेत्र बढ़ने एवं प्रशासन के प्रतिरोध के कारण प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किचन बंद करने का फैसला किया है ।गरीबों को असुविधा न हो इस हेतु कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता उक्त जानकारी देते हुये बताया है कि उक्त किचन कल से ही बंद किया जा रहा है।
शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी कोरोना के कारण होने वाली असुविधाओं में जनता को राहत पहुंचाने के लिये एक कांग्रेस रिलीफ फंड की स्थापना कर रही है जिसके माध्यम से राहत सामग्री वितरण एवं सहायता की योजनायें चलाई जायेंगीं।जिसका प्रारूप शीघ्र ही घोषित किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि पार्टी विगत दिनों में 3 लाख से अधिक लोगों तक भोजन पहुंचा चुकी है।


 


Popular posts
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image