प्रखंड के कर्ई गांवों के किसानों और गण माण्य लोगों ने निर्णय लिया की नगड़ी प्रखंड के विख्यात नारो बाजार कल यानी शुक्रवार से नहीं लगेगा*  

 


(राकेश शौण्डिक - राँची/ झारखंड)
*प्रखंड के कर्ई गांवों के किसानों और गण माण्य लोगों ने निर्णय लिया की नगड़ी प्रखंड के विख्यात नारो बाजार कल यानी शुक्रवार से नहीं लगेगा*  


नगड़ी के नारो बाजार में बीते मंगलवार को प्रखंड आसपास के दर्जनों गांव के प्रतिनिधियों की बैठक केदार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में नारो,नगड़ी,साहेर,बन्धटोली,तुसमो सहित गांव के लोग शामिल हुयेबैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना का कहर बेड़ो और ईटकी हो गया है अगर नारो बाजार खुला तो यहां भी फैलने की संभावना है इसलिए लोगों ने निर्णय लिया कि *जब तक कोरोना का कहर और लाॅक डाउन रहेगा तब तक नारो बाजार बन्द रहेगा*।
बैठक में बांदे उराँव, प्रेमसागर महतो,प्रभात तिर्की,प्रभात महतो,दानियाल एक्का,नंदकिशोर महतो,कलिंदर महतो,राजेन्द्र महतो,चरण गोप,प्रवीण महतो,जलधर महतो,लखन उराँव, नाथू उराँव, विष्णु गोप,शुभम कुमार,धनेश्वर महतो सहित ग्रामीण शामिल हुए ।


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*