(राकेश शौण्डिक - राँची/ झारखंड)
*प्रखंड के कर्ई गांवों के किसानों और गण माण्य लोगों ने निर्णय लिया की नगड़ी प्रखंड के विख्यात नारो बाजार कल यानी शुक्रवार से नहीं लगेगा*
नगड़ी के नारो बाजार में बीते मंगलवार को प्रखंड आसपास के दर्जनों गांव के प्रतिनिधियों की बैठक केदार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में नारो,नगड़ी,साहेर,बन्धटोली,तुसमो सहित गांव के लोग शामिल हुयेबैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना का कहर बेड़ो और ईटकी हो गया है अगर नारो बाजार खुला तो यहां भी फैलने की संभावना है इसलिए लोगों ने निर्णय लिया कि *जब तक कोरोना का कहर और लाॅक डाउन रहेगा तब तक नारो बाजार बन्द रहेगा*।
बैठक में बांदे उराँव, प्रेमसागर महतो,प्रभात तिर्की,प्रभात महतो,दानियाल एक्का,नंदकिशोर महतो,कलिंदर महतो,राजेन्द्र महतो,चरण गोप,प्रवीण महतो,जलधर महतो,लखन उराँव, नाथू उराँव, विष्णु गोप,शुभम कुमार,धनेश्वर महतो सहित ग्रामीण शामिल हुए ।