पुनः गरीब एवं मजदुरों को चावल दाल आटा नमक एवं  वितरित किए - सागर पाटिल

 


आज लोकडाउन के 13 दिन पुनः गरीब एवं मजदुरों को चावल दाल आटा नमक एवं  वितरित किए !!
 पाथाखेडा के दो नंम्बर राजेन्द्र नगर पर जो अपना रोज दुकान लगा कर अपना पेट भरा करते थे आज मुझे अनिल बिहारी जी का फोन आया और मैं उन सब की मदद करने पहुंच गया आज मुझे उन गरीब को देखकर बड़ा ही दुख लगा फिर मैंने अपने हाथों से  अन्न दान किया एवं उनको बोला कि 21 दिन तक आप चिंता मत करिए एवं से चावल नमक दाल आलु प्याज एवं अन्य चीज वितरण किया गया एवं मैंने उनसे कहा अपने हाथ धोते रहना गंदगी से दूर रहना और मार्क्स पहन कर रखे एवं घर से बाहर न निकलना उन्होंने कहा ठीक है


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image