पुनः गरीब एवं मजदुरों को चावल दाल आटा नमक एवं  वितरित किए - सागर पाटिल

 


आज लोकडाउन के 13 दिन पुनः गरीब एवं मजदुरों को चावल दाल आटा नमक एवं  वितरित किए !!
 पाथाखेडा के दो नंम्बर राजेन्द्र नगर पर जो अपना रोज दुकान लगा कर अपना पेट भरा करते थे आज मुझे अनिल बिहारी जी का फोन आया और मैं उन सब की मदद करने पहुंच गया आज मुझे उन गरीब को देखकर बड़ा ही दुख लगा फिर मैंने अपने हाथों से  अन्न दान किया एवं उनको बोला कि 21 दिन तक आप चिंता मत करिए एवं से चावल नमक दाल आलु प्याज एवं अन्य चीज वितरण किया गया एवं मैंने उनसे कहा अपने हाथ धोते रहना गंदगी से दूर रहना और मार्क्स पहन कर रखे एवं घर से बाहर न निकलना उन्होंने कहा ठीक है


Popular posts
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
बिग ब्रेकिंग न्यूज -मनावर आई सी आई सी आई बैंक में हुई लाखो की लूट
Image
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image