रमजान के प्रथम दिन घर पर ही की खुदा की इबादत
(संजय राठौर)
बोड़ा-: शनिवार को प्रारंभ हुए रमजान के मौके पर मुसलमान भाइयों द्वारा कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के चलते लॉक डाउन का पालन करते हुए रमजान के प्रथम दिन रोजा रखते हुए घर पर ही खुदा की इबादत की एवं अल्लाह ताला से कोरोला महामारी को खत्म करने की दुआ की।