*रेलवे रद्द करेगा लोगों के ट्रेन टिकट, जानें कैसे मिलेंगे आपके पैसे?*
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के बाद रेलवे ने 3 मई तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे अब रेलवे को बुक हुई 39 लाख ट्रेन टिकट को रद्द करना पड़ेगा. अब सवाल उठता है कि यात्रियों के पैसे कैसे रिफंड होंगे. इसका जवाब IRCTC ने दिया है.
IRCTC ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को 3 मई तक रद्द करने के बाद यात्रियों को इस अवधि के ई-टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है. यात्रियों को ऑटोमैटिकली फुल रिफंड मिल जाएगा यानी टिकट कैंसिल होने के बाद पैसे उनके खाते में पहुंच जाएंगे.
IRCTC के मुताबिक, 15 अप्रैल के बाद की जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराई है, उन सभी को पूरा रिफंड मिलेगा. इससे पहले, 22 मार्च से 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के दौरान बुक ट्रेन टिकट ऑटोमैटिक कैंसिल हो गए थे. रेलवे ने कहा था कि यात्रियों को अपना टिकट कैंसिल करने की जरूर नहीं, वो ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाएंगे. अगर आप खुद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको नुकसान होगा.