सांसद ने किया उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण*
*कहा : किसानों को कोई तकलीफ ना आने दे अधिकारी -: आशीष पेंढारकर
*घोड़ाडोंगरी*। सांसद डीडी उइके ने गुरूवार की दोपहर रानीपुर, जुवाड़ी और घोड़ाडोंरी स्थित गेहूॅं उर्पाजन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बत्रा, मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उइके, भाजपा नेता प्रशांत गावंडे, प्रितीवद्र्धन चतुर्वेदी, जतिन अरोरा,आशीष वागद्रे, विशाल महतो, महेश महतो, सरपंच बीजालाल धुर्वे आदि कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहे। इस दौरान सांसद श्री उइके ने उपस्थित तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, एसडीओपी अभयराम चौधरी और सीईओ दानिश अहमद खान को निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूॅं तुलाने के लिए उपार्जन केंद्रों पर आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी चिंता की जाए। सांसद ने जुवाड़ी केेंद्र पर गोदाम की व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होने उपस्थित किसानों से समस्या भी पूछी जिस पर किसानों ने रजिस्ट्रेशन में उपार्जन की मात्रा बढ़ाने के लिए सांसद से अनुरोध किया। सांसद ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में कृषि मंत्री कमल पटेल से चर्चा हुई। शीघ्र ही मात्रा बढ़ाए जाने की उम्मीद है। सांसद ने घोड़ाडोंगरी में उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के बाद जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए जनसहयोग से चलाई जा रही सामुदायिक रसोई का निरीक्षण भी किया और इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी संगठनों और नागरिकों का आभार मानते हुए कहा कि कोरोनाकाल में भूखे का भोजन कराने सबसे बड़ी राष्ट्रसेवा है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान रानीपुर थाना प्रभारी नीरज पाल, घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य, सोसायटी प्रबंधक शिवशंकर पवार सहित अन्य कई अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
*नोडल अधिकारियों के मोबाइल रिसीव नहीं करने की शिकायत*
अन्य प्रदेशों में फंसे बैतूल जिले के मजदूरों की वापसी हेतु जिल प्रशासन द्वारा अलग-अलग राज्यों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी जनता एवं जनप्रतिनिधियों का फोन ही रिसीव नहीं कर रहे हैं। सांसद डीडी उइके के समक्ष यह मामला उठाते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बत्रा ने बताया कि महाराष्ट्र में फंसे कुछ मजदूरों के लिए उन्होनें बुधवार को डीपीओ महिला एवं बाल विकास बीएल विश्रोइ्र को फोन किया था लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बत्रा ने सांसद को बताया कि ऐसी शिकायतेें सभी क्षेत्रों से आ रही है कि अधिकांश नोडल अधिकारी किसी का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं जिसके कारण मजदूरों को वापस लाने संंबंधी शासन के निर्देश का सही पालन नहीं हो पा रहा है। सांसद डीडी उइके ने इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा कर उचित समाधान निकालने का आश्वसन संबंधित पदाधिकारियों को दिया।