सभी नगर एवम छेत्र वासियो से अनुरोध है विपरीत परिस्थितियो में हम सब मिलकर धैर्य से काम ले।

सभी नगर एवम छेत्र वासियो से अनुरोध है विपरीत परिस्थितियो में हम सब मिलकर धैर्य से काम ले।
अफवाह फैलाने वालों को हतोत्सहित करे।
किसी भी प्रकार की कोरोना सम्बन्धी जानकारी तत्काल प्रसाशन और मीडिया तक पहुचाए।


कोई भी जानकारी छुपाए नही  डरने या नजर अंदाज करने से हम सब बड़े संकट में आ सकते हैं। 
एहतियात के तौर पर पुलिस और प्रसाशन कोई भी कदम किसी व्यक्ति या परिवार को लेकर उठाता है । नियम तोड़ने वालों के साथ सख्ती से पेश आता है ये सभी आप सभी की सुरक्छा के लिए ही है। आप सब  धैर्य बनाय रखे। घरों में रहे एवम समय समय पर प्रसाशन जिन निर्देशो की घोषणा करता है एक अच्छे नागरिक के तौर पर उसका पालन करे।


प्रसाशन ,पुलिस, स्वास्थ अमला  , मीडिया बन्धु ,नगर के जनप्रतिनिधि , समाज सेवी , सभी कोरोना महामारी से सभी को सुरक्छित रखने प्रतिबद्ध है सभी अपने अपने स्तर पर सम्पूर्ण योगदान दे रहे हैं ताकि इस संकट से निपटा जा सके।


सब एकजुट होकर धैर्य और सद्भावना के साथ प्रति दिन इस संकट से निपटने प्रत्येक नागरिक को प्रेरित करे एवम सभी को मानसिक मजबूती प्रदान करे।
यही सभी से विनम्र अनुरोध हैं।


 


तहसीलदार सौसर


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image