समाज सेवकों को हमारा प्रणाम* 👏 - संतोष साहू

👏 *समाज सेवकों को हमारा प्रणाम* 👏
साहू समाज के सेवकों को साहू समाज भोपाल साष्टांग प्रणाम करता हैं । और उन सच्चे मानव सेवकों ने *समाज का नाम गौरवान्वित किया है* । जो *दिन-रात तन-मन और धन* एवं पूरे *परिवार* के साथ *नर ही नारायण सेवा* में निरंतर *समर्पित* है । 
ऐसे मानवता के सेवकों पर समाज *गर्व* करती हैं ।
 👏👏 *कोटि-कोटि प्रणाम*  👏👏
 *करोद क्षेत्र* में संजय स्वीट्स के संस्थापक *आदरणीय कालूराम साहू जी, सेठ धनराज साहू जी, एवं समाज के छोटे-बड़े प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग* के द्वारा मांअन्नपूर्णा भंडारे मैं भोजन वितरण कार्यक्रम निरंतर *26 मार्च* से आज तक चला रहे हैं । समस्त सामाजिक सहयोगी  बंधुओं को कोटि-कोटि प्रणाम ।
भगवान *श्रीलक्ष्मी नारायणजी मंदिर से बाहर निकले और नर ही नारायण सेवा में लग गए* श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर *घोड़ा निकास साहू समाज इकाई* द्वारा अन्नपूर्णा भंडारा मैं भोजन वितरण कार्यक्रम *13 अप्रैल* से  आज तक निरंतर जारी है ।
 *महामाई बाग क्षेत्र में मुकेश साहू मिर्ची* द्वारा अन्नपूर्णा भंडारा मैं भोजन वितरण कार्यक्रम *17 अप्रैल* से आज तक निरंतर जारी है ।
 **जिंसी क्षेत्र मैं राजेश साहू* द्वारा *25 मार्च* सेअन्नपूर्णा भंडारा मैं भोजन वितरण का कार्यक्रम 15 अप्रैल तक किया है ।
 *जगदीश साहू वकील एवं सामाजिक बंधुओं के सहयोग से बरखेड़ी क्षेत्र में साहू समाज परिवर्तन ग्रुप द्वारा* जरूरतमंद सामाजिक बंधुओं को *निरंतर* सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
 *जगदीश साहू "रेलवे" एवं सामाजिक बंधुओं के सहयोग से छोला क्षेत्र* में साहू समाज इकाई द्वारा जरूरतमंद सामाजिक बंधुओं को *निरंतर* सहयोग प्रधान कर रहे हैं ।
 *चंद्र मोहन साहू एवं सामाजिक बंधुओं के सहयोग से भेल क्षेत्र* में साहू समाज इकाई द्वारा जरूरतमंद सामाजिक बंधुओं का सहयोग *निरंतर* सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
समाज अपने *दानवीरो - कर्मवीरो* पर गौरवान्वित महसूस करती है ।........✒


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image