सर्व ब्राम्हण समाज लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए जरूरत मन्दो परिवारों के बीच मटके वितरण कर सेवा भाव के साथ मनायेगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव -: समीर पाठक

सर्व ब्राम्हण समाज लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए जरूरत मन्दो परिवारों के बीच मटके वितरण कर सेवा भाव के साथ मनायेगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव -: समीर पाठक


घोड़ाडोंगरी - पूरे विश्व को अपने आगोश में समेटने के लिए आतुर कॅरोना वायरस के कहर के चलते समस्त विप्र समुदाय एक स्वर से लॉकडाउन के  प्रचलित नियमो के पालन करते हुए इस बार 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया तिथि पर आने वाले  परशुराम जन्मोत्सव  को मनाने का निश्चय कर चुका है। सनातन ब्राह्मण समाज घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष पंडित मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि इस बार ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत के माध्यम से घोड़ाडोंगरी में जरूरत मन्द परिवारों को मटके वितरण कर मनाया जायेगा,जिससे कि वे सभी परिवार भी भीषण गर्मी में शीतल जल का आनन्द ले सकेंगे, साथ ही इस कार्य के करने से हमारे प्रजापति समाज के बन्धुओ द्वारा कड़कती धुप में बनाये मटको का विक्रय भी हो जायेगा, इससे उन परिवारों को भी आर्थिक राहत मिल सकेगी,श्री शर्मा ने सभी विप्र बंधुओ से ये भी अपील की है कि वे इस बार हमारे आराध्य प्रभु परशुराम जी का जन्म उत्सव पूरे उत्साह से घर मे ही रहकर परिवार के साथ मनाये,एवं संध्या के समय अपने अपने घरों में 21 दीपको से गृहद्वार सुसज्जित करे।


Popular posts
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - शिवराम वर्मा - प्रबन्धक ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ जोबट
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर साहू समाज" घोड़ा निक्कास भोपाल  में "मां कर्मा देवी जयंती" के शुभ अवसर पर भगवान का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
Image