शहर को साफ सुथरा करते दिख रहे सफाई कर्मी ,आपदा के दौरान सक्रिय है नपा उमरिया ,नगरपालिका द्वारा हो रहा सैनिटाइज का कार्य


उमरिया - जिले को कोरोना से बचाने के लिए उमरिया जिला प्रशासन एक्शन में है नगर में संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका का स्वच्छता अमला लाकडाउन के दौरान पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन स्वच्छता की पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं नपा उमरिया के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले स्वयं पूरे शहर को सैनेटाइज करने की प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सार्वजनिक स्थानों व शासकीय भवनों को सेनेटाइज किया जा चुका है तो वहीं नगर के समस्त वार्डो को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया चल रही है संक्रमण के खतरे को भांपते हुए नपा के अधिकारी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ दिन रात नगर की सेवा में लगे हुए हैं जहां एक ओर नगरपालिका के स्वच्छता कर्मी नगर की साफ-सफाई का ख्याल रख रहे हैं वहीं मुख्य नगर अधिकारी द्वारा लॉकडाउन के शुरुआत से ही नगर में जरूरतमंद लोगो के भोजन का विशेष ख्याल रखा जा रहा है गाइडलाइन का पालन नगर को सेनेटाइज करने नगर पालिका उमरिया द्वारा शासन से प्राप्त गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन व जिला कलेक्टर द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसी के अनुसार छिड़काव व सेनेटाइज करने के कार्य किए जा रहे हैं छिड़काव के लिए सोडियम हाइड्रोक्लोराइड , फिनायल सेनेटाइजर ,ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा है इसके अलावा कीटनाशक पाउडर का छिड़काव भी नालियों के आसपास किया जा रहा है पांच से साथ नपा कर्मियों की टीम हैंड स्प्रे पंप से नगर को सैनेटाइज करने में जुटी हुई है नगरपालिका के स्वच्छता कर्मी अलग-अलग शिफ्ट में सेवाएं दे रहे हैं ।


मुस्तैद है नगरपालिका कोरोनावायरस से बचाव को लेकर नगर पालिका उमरिया के अधिकारी कर्मचारी व सफाई कर्मी युद्ध स्तर पर सफाई व सैनेटाइज के कार्य में लगे हुए हैं जहां एक ओर सफाई कर्मियों की टीम रात्रि में बाजार व मुख्य मार्गों की सफाई कर रही है वहीं दिन में सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है लॉकडाउन और आपदा के समय सफाई कर्मियों द्वारा अपनी जान से खेलकर नगर की साफ सफाई व संक्रमण से बचने सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है


 


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image