*शिवराज जी राजनीति करके जो आपको चाहिये था मिल गया-अब तो प्रदेश को बचा लीजिये : जीतू पटवारी*
भोपाल,
मध्यप्रदेश कांग्रेस मिडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आगाह करते हुये कहा है कि इंदौर शहर के 85 वार्डों में से 75 वार्ड कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जल्दी ही संक्रमण चार अंकों को छूता दिख रहा है और आप ठीकरा फोड़ने के बहाने ढूंढ रहे हैं।
पटवारी ने आग्रह करते हुये कहा कि शिवराज जी राजनीति करके आप जो पाना चाहते थे पा चुके। आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, प्रलोभन से बन गये। कम से कम अब तो खुश रहिये और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाइये।
पटवारी ने कहा की हम आपकी आलोचना नहीं कर रहे हैं किंतु जब एक ही दिन में 8 मौतें एक ही बीमारी से हों तो दिल दहल जाता है हमें इंदौर की चिंता है।आप भी चिंतित होंगे तो परिणाम आने चाहिये। उन्होंने कहा जहां हमारी जरूरत हो कांग्रेस सहयोग के लिये तत्पर है।
पटवारी ने कहा कि अखबार बता रहे हैं कि 530 सैंपल लेकर टीम भटकती रही लैब सैंपल लेने तैयार नहीं । तब कलेक्टर को सैंपल जमा कराने के लिये उतरना पडा़ । एसी स्थिति फिर न बने इसके लिये एडवायजरी कमेटी क्या एक्शन प्लान बना रही है, यह भी तो प्रदेश जानना चाहता है ताकि जनता को अवसाद से बचाया जा सके।