कोरोना महामारी भारत में आई है तब से राजस्थान सरकार व भारत सरकार ने धारा 144 लगा दी है लॉक डाउन कर दिया है जिसके कारण से रोजाना कमा कर खाने वाले लोगों के जीवन पर संकट आन पड़ा है उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है भोजन की इसी संवेदना को समझते हुए आज दिनांक 03 अप्रैल को सुभाष महाराज की बगीची भानी जी की बाड़ी मुरलीधर व्यास कॉलोनी मैं खाना बना करके गिरधर कॉलोनी मैं झुग्गी झोपड़ी मैं जरूरतमंदों के अंदर वितरण किया वितरण करने वालों में सुभाष महाराज संतोष परिहार धीरज महाराज छगन जी स्वामी श्याम तुलसीराम बाबूलाल शास्त्री कन्हैया लाल जी अविनाश जोशी चुनी देवी
संतोष परिहार प्रदेश अध्यक्ष भ्रष्टाचार निरोधक एवं जन कल्याण संस्था
सुभाष महाराज की बगीची भानी जी की बाड़ी मुरलीधर व्यास कॉलोनी मैं खाना बना करके गिरधर कॉलोनी मैं झुग्गी झोपड़ी मैं जरूरतमंदों के अंदर वितरण किया
• Mr. Dinesh Sahu