सुनो कन्हैया.... - मधुशुधन शर्मा


*सुनो कन्हैया....
बिखर न जाएँ हम कहीं 
थाम लो प्यारे
एक पल भी न रह सकते हैं
बिन तुम्हारे


हरेक साँस बस 
तेरा ही नाम लेती है
हरेक साँस बस 
मोहन तुझे ही पुकारे
बिखर न जाएँ......


ये भी सच है हमें 
इश्क़ का इल्म न हुआ कभी
इश्क़ की बाज़ी में तुम 
जीते मोहन हम हारे
बिखर न जाएँ .......


जाने क्यों दर्द भी अब 
अज़ीज़ लगने लगे
ले लो मेरी खुशियाँ 
अपने गम दे दो सारे
बिखर न जाएँ ......


तुमको है इश्क़ ये 
इस दिल को ऐतबार है
बस इसी आस में 
कट जाएँगे दिन मेरे सारे
बिखर न जाएँ ........


क्यों ये दिल बार बार 
तेरे लिए रोता है
क्यों तुम हो गए हो 
मुझे जान से भी ज्यादा प्यारे
बिखर न जाएँ हम कहीं 
थाम लो प्यारे
एक पल भी न रह सकते हैं
बिन तुम्हारे


*जय श्री राधेकृष्ण*
  


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
पुलिस कर्मियों के बच्‍चों के लिए नवीन शिक्षा निधि नियम जारी* *पुलिस महानिदेशक का बड़ा फैसला- निजी संस्‍थान में अध्‍ययन करने वाले पात्र बच्‍चों को भी मिलेगा लाभ*
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*