टाइमपास के लिए लोग बैठेते थे घर के बाहर नप ने डलवाया आईल  - संजय राठौर

टाइमपास के लिए लोग बैठेते थे घर के बाहर नप ने डलवाया आईल


बोड़ा-: कोरोना महामारी के चलते लाग डाउन का पालन करते हुए नागरिक घर पर रहते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं किंतु सुबह शाम नागरिक घर के बाहर बनी ओटलियो पर टाइमपास के लिए बैठते थे इस कारण भीड़ लग जाती थी वही शक्ति बढ़ मोहल्ले में बने चबूतरे पर आस-पड़ोस के बुजुर्ग लॉकडाउन के पहले बैठा करते थे इस तरह बुजुर्गों का समय पास भी होता था एवं आपस में सुख-दुख की बातें किया करते थे सोशल डिस्टेंस का पालन करने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा गत दिवस शक्तिबढ़ मोहल्ले स्थित चबूतरे सहित संपूर्ण नगर में घरों के बाहर बनी ओटलिया पर जला हुआ काला ऑयल डलवा दिया गया इस कारण अब लोग घरों के बाहर फालतू नहीं बैठते हैं।