थाने के सामने ही किया नाबालिग से मुंह काला
कचरा गाड़ियों से बिक रही अवैध शराब: कांग्रेस
भोपाल,
गोविंदपुरा दशहरा मैदान जो थाने के सामने है, में जेपी अस्पताल क्षेत्र से अपह्रत एक नावालिग का बालात्कार राजधानी की कानून व्यवस्था की जर्जर हालत समझने के लिये काफी है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने घटना की भर्त्सना करते हुये अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिंगलमेन सरकार को कमजोर देखकर अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये थे ।इस पर नये गृह मंत्री को सख्त कार्यवाही करना चाहिये।
गुप्ता ने आगाह किया इतनी सख्ती के बावजूद एक अन्य अपराधी गिरोह फर्जी अनुमतियां बनाकर जारी कर रहा था, जिसके माध्यम से कौन-कौन संक्रमित या असंक्रमित लोग मध्यप्रदेश से बाहर गये हैं इसकी सघन जांच होनी चाहिये। गुप्ता ने कहा कि ऐसे गिरोह तभी सफल होते हैं जब अनुमति जारी करने वाला अमला लालफीता शाही को बढावा दे रहा हो और जरूरतमंदों को अनावश्यक चक्कर लगवा रहा हो।
गुप्ता ने अपेक्षा की है कि गृहमंत्री जी को यह प्रदेश की जनता को बताना चाहिये कि कचरा गाड़ी चलाने वाले लोग किन अधिकारियों की सह पर अवैध शराब बेचते थे जो पकड़े गये हैं तथा उनके ग्राहक कौन थे।