यह उपार्जन केंद्र पर अव्यवस्थाओं का अंबार
बोङा-: प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था बोड़ा द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र नरसिंहगढ़ रोड पर एमपीईबी कार्यालय के सामने संचालित हो रहा है पर भारी अव्यवस्था है व्याप्त है एक तरफ कोरोनावायरस महामारी के चलते लोग घरों में बंद है तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। किंतु गेहूं उपार्जन केंद्र बोड़ा पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है एवं उपार्जन केंद्र पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं पहने गए है। वही उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए छाया की व्यवस्था नहीं की गई है किसानों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था भी नहीं है जोकि शासन के नियमों की धज्जियां उपार्जन केंद्र पर उड़ाई जा रही है।