27 मई 2020 को मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रवासी मजदूरों से जुड़ी जानकारिय़ो पर चर्चा करेंगे

 ( सुनील जोशी ) जोबट-- दिनांक 27 मई 2020 को शाम को 4:00 बजे शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा वीसी ली जा रही है जिसमें मुख्य रूप से समस्त जिलों में जो प्रवासी श्रमिक आए हैं उनके कितने नए जॉब कार्ड बनाए गए तथा उन्हें कितने दिवस का अभी तक मनरेगा में रोजगार दिया गया है । साथ ही संबल योजना में जो प्रवासी श्रमिक आए हैं के पंजीयन की प्रगति पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त करेंगे । जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय ने उपरोक्त दोनों बिंदुओं पर समस्त सीईओ जनपद पंचायत तथा नरेगा का अमला तथा पंचायत इंस्पेक्टर पंचायत समन्वय अधिकारी सचिव और जीआरएस कल दोपहर के पूर्व अधिक से अधिक नवीन जॉब कार्ड जारी कर हर पंचायत में अधिक से अधिक संबल में पंजीयन कराने के निर्देश जारी किए है, ताकि मुख्यमंत्रीजी द्वारा ली जा रही वीसी में जिले की अच्छी प्रगति दिखें। उन्होंने दोपहर तक अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिको का पंजीयन और नए जॉब कार्ड जारी करने की प्रगति की जानकारी दोपहर 2:00 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं ।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image