उमरिया - आगनबाड़ी केन्द्र सिगुड़ी केन्द्र क्रमांक - 2 में एएनएम रेवंती सिंह, श्रीमति मनोरमा पटेल , पर्यवेक्षक ओपी शुक्ला, आगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति रानी मिश्रा, आषा कार्यकर्ता श्रीमति कृष्णा पटेल, श्रीमति किरण पटेल के उपस्थित में टीकाकरण कार्यक्रम किया गया मां ज्वाला स्वं सहायता द्वारा दिया गया पंजीरी - आगनबाड़ी केन्द्र के दैनिक उपस्थित पंजी में दर्ज तीन से छः वर्ष के बच्चों के घर - घर जाकर आगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति रानी मिश्रा द्वारा वितरण किया गया ।
आगनबाड़ी केन्द्र सिगुड़ी केन्द्र क्रमांक - 2 में टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न