उमरिया - जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में आयुर्वेद तथा होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया जा रहा हैं जिला आयुष अधिकारी डा विनोद सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 8910 लोगों को त्रिकटू काढ़ा का वितरण किया गया है। इसी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एलबम दवा का वितरण 26428 लोगों को किया गया है। इसके अतिरिक्त 20623 लोगो को अन्य दवाओं का वितरण किया गया है। दवाओ का वितरण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुष विभाग के अमले द्वारा किया जा रहा है। उमरिया नगर में कम्पाउडर निधि खरे महिला स्वास्थ्य कार्य कर्ता किरण कोरी तथा रिषभ पाण्डेय द्वारा त्रिकटू चूर्ण का वितरण किया जा रहा है।
आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु आयुर्वेद एवं होम्योपैथी दवाओं का आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा है वितरण