आयुष टीम द्वारा कोरेंटिन एरिया को ध्यान में रखकर किया जा रहा निशुल्क औषधियां का वितरित 

 


आयुष टीम द्वारा कोरेंटिन एरिया को ध्यान में रखकर किया जा रहा निशुल्क औषधियां का वितरित


मंदसौर / जिला आयुष अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार की द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रति व्यक्ति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु जीवन "अमृत-योजना"शुरू की गई है। जिसके तहत आज मंदसौर में जो पूर्व में कंटेंटमेंट एरिया रह चुके जनकुपूरा क्षेत्र में कोरेंटिन किए गए लोगों को एवं आसपास के लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक त्रिकटु चूर्ण का काढ़ा वितरित किया गया। योजना अंतर्गत कोरोना वायरस से प्रभावित एवं आसपास के लोगों को निशुल्क काढा वितरण करने की प्राथमिकता है। मंदसौर में आयुष टीम द्वारा कोरेंटिन एरिया को ध्यान में रखकर निशुल्क औषधियां वितरित की जा रही है। आयुष टीम के सदस्य राजेश पाटीदार,चांद मोहम्मद,राजेश पांडे एवं अरविंद द्विवेदी के द्वारा शहर में दवाई वितरित की जा रही है।