(नरेश - छिंदवाड़ा) जुननारदेव बलाक कि नवेगांव कला नामक सोसायटी मे बिते कई दिनों से गेंहू खरीदी बंद पड़ी हुई हैं किसान का गेंहू सड़क पर पड़ा हुआ है और किसान 7 दिनो से उसकी देखभाल ईतनी कठोर बारिश और आंधी में सड़क के किनारे सोता है सोसाइटी मे 10 दृक गेंहू खरीद कर रखा है लेकिन प्रशासन ईस गेंहू को गोदाम नहीं लेजा रहा सोसाइटी में दुसरा गेंहू खरीद ने के लिए जगह नहीं बना रहे किसान का गेंहू सड़क पर पड़ा है ईस पर न किसान की मदद कोई अधिकारी कर रहा है न प्रसासन कर रहा है किसान अपना गेंहू कहा बेचे सब नेता लोग भी चुनाव के समय घर आकर पैर छुते है लेकिन चुनाव होने के बाद फोन लगाते हैं तो फोन नहीं उठाते ये है सरकार प्रसासन अधिकारी नेता लोगो की मिली भगत किसी भाई को अगर बुरा लगा हो तो जाकर सोसाइटी में किसान कि मदद करे
अधिकारी मालामाल किसान बेहाल