बैतूल -: 108 स्टाफ स्टाफ बने असली कोरोना योद्धा' पढ़े पूरी खबर रोजगार के पल पर * आशीष पेंढारकर *


बैतूल -: 108 स्टाफ स्टाफ बने असली कोरोना योद्धा' 108 के स्टाफ बने कोराना वारियर् सुबह से शाम तक किया कोराना पॉजिटिव मरीजों का परिवहन घोड़ाडोंगरी में मिले 6 कोराना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया और साथ 108 में तैनात कर्मचारियों ने भी अपनी कमर कस ली है कोराना के मरीजों को सुबह से ही लाने ओर पहुंचाने के कार्य में लगे कर्मचारी योगेश पवार ओर राकेश पवार द्वारा अपनी फिक्र न करते हए इस भीषण गर्मी में पी पी ई किट पहनकर निस्वार्थ अपने सेवा में तत्पर रहे इनका कहना है की हम आगे भी अपनी ड्यूटी सेवा भाव ओर पूरी तत्परता के साथ करेगे कोरिना की इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कहीं जाने वाली 108 ओर इसमें कार्य कर रहे कर्मचारी के जज्बे को हम सलाम करते है जो बिना किसी स्वार्थ के निरंतर अपनी ड्यूटी तेनात है


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image