बैतूल - आज मध्यप्रदेश शासन में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुखदेव पांसे जी मुलताई विधानसभा के ब्लाॅक प्रभात पट्टन के ग्राम गोधनी पहुँचे । May 30, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल - आज मध्यप्रदेश शासन में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुखदेव पांसे जी मुलताई विधानसभा के ब्लाॅक प्रभात पट्टन के ग्राम गोधनी पहुँचे । मुलताई के गोधनी में आगजनी की घटना से पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की। चारों पीड़ित परिवारों को अपने स्तर से नगद सहायता राशि उपलब्ध कराई। प्रशासन की ओर से भी पीड़ितों को आर्थिक अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। श्री सुखदेव पांसे जी ने कहाँ इन परिवारों को आगे भी हरसंभव सहायता करूँगा।