भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सांवेर के कांग्रेस पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में सांवेर के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी नेताओं को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट विशेष रूप से उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री भारत सिंह चौहान, सांवेर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री दिलीप चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इंदौर श्री हुकुम सिंह सांखला, मार्केटिंग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री नगजी राम ठाकुर, वरिष्ठ खाती समाजसेवी श्री हुकुम सिंह पटेल, किसान कांग्रेस इंदौर के जिला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्री ओम सेठ शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा ने कहा कि सौभाग्य का विषय है कि जिस गति से मध्यप्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतत्व में काम कर रही है और भाजपा का संगठन काम कर रहा है, उस यात्रा में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस के मित्र भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी नेताओं का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि सांवेर भी तुलसी सिलावट जी के नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त होगा। भाजपा को मजबूत करेंगे भाजपा में शामिल होने के पश्चात सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए हम प्राण प्रण के साथ जुटेंगे


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image