ब्रेकिंग न्यूज़ दतिया घूसखोरी की शिकायतों से दहल रही पीएम आवास योजना, आवासहीन कार्यालय के लगा रहे चक्कर दतिया की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुचा, रोजाना आ रहे घूसखोरी शिकायतों के मामले

 ब्रेकिंग न्यूज़ दतिया घूसखोरी की शिकायतों से दहल रही पीएम आवास योजना, आवासहीन कार्यालय के लगा रहे चक्कर ------------------------------------- दतिया की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुचा, रोजाना आ रहे घूसखोरी शिकायतों के मामले ------------------------------------- दतिया। दतिया की ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना लगातार भ्रष्टाचार की भेँट चढ़ रही है, लेकिन वातानुकूलित कार्यालय में कार्यालयों में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी तक का ख्याल नही ओर न ही इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई कदम उठाये जा रहे है। जिससे दतिया की ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना घूसखोरी की शिकायतों से दहल रही है ओर रोजाना पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से घूसखोरी की शिकायतें आ रही है। ताजा मामला ग्राम पँचायत रावरी का है, जहा पहले ही पीएम आवास योजना में हितग्राही गौरीशंकर कुशवाह सचिव, सरपंच ओर रोजगार सहायक की शिकायत कर चुका है। यह मामला भी ग्राम पंचायत रावरी का है। जहाँ सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक ने पीएम आवास योजना को अधिक कमाई का जरिया बना लिया है ओर गरीब हितग्राही को लूटे जा रहे है। रावरी निवासी हितग्राही विधवा लच्छो कुशवाह पत्नी स्व गनेशी कुशवाह 65 वर्षीय महिला ने जनपद सीईओ के नाम सचिव, सरपंच ओर रोजगार सहायक की एक साल पूर्व पीएम आवास योजम का लाभ देने के एबज में पाँच हजार की रिश्वत की शिकायत करते हुए बताया कि एक साल पहले सरपंच , सचिव पीएम आवास योनान लाभ देने के एवज में हितग्राही से पांच हजार की घूस ले चुके है और अतिरिक् पाँच हजार रुपये की मांग कर रहे है। इस कारण आज तक हितग्राही को पीएम आवास योजना का लाभ नही दिया गया है, जबकि महिला हितग्राही लच्छो कुशवाह के पति गनेशी कुशवाह का नाम वर्ष 2011 की पीएम आवास सर्वे सूची में सीरियल क्रमांक 08 पर दर्ज होकर आईडी नम्बर 3431040 जारी है। हितग्राही का कहना है कि वह भूमिहीन, आवासहीन है। आवास योजना की पात्रता रखती हूँ, मुझे पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए तथा रिश्वत मांगकर परेशान करने वाले सरपंच, सचिव पर कार्यवाही की जाये। वही इसी ग्राम में गौरीशंकर कुशवाह की शिकायत पर अभी तक योजना का लाभ नही मिल सका बल्कि रिश्वत की शिकायत करने पर हितग्राही को धमकाया अलग जा रहा है। पीएम आवास की 25 हजार, शौचालय 6 हजार रेट फिक्स ! ग्राम रावरी के लगभग एक दर्जन ग्रामबासियो ने कलेक्टर के नाम शिकायत में शिकायत में बताया कि ग्राम रावरी में जो व्यक्ति पात्रता रखने वाले व्यक्तियों द्वारा सरपंच ओर सचिव को रुपये नही देने कारण पीएम आवास एव शौचालय नही बनाये गए तथा अपात्र व्यक्तियों के पक्के मकान बने होने के बाबजूद उनके पीएम आवास व शौचालय निर्माण का लाभ पहुचाया गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ओर रोजगार सहायक अखिलेश यादव ने ग्राम में पीएम आवास 25 हजार ओर शौचालय 6 हजार का रेट फिक्स कर रखा है। इसी ग्राम में रहने वाली 75 वर्षीय कस्तूरीबाई शर्मा ने रोजगार सहायक अखिलेश यादव कहा कि मेरी उम्र ज्यादा हो गई है, अब चल फिर नही सकती। मुझे शौचालय का निर्माण करा दे, तो रोजगार सहायक ने कहा पैसे देने पड़ते है। शौचालय मिल जाएगा। इन ग्रामबासियो की यह समस्या 👇👇 ग्राम रावरी निवासी ग्रामीणों ने भी अपनी अपनी समस्या बताई। जिसमे बलवान कुशवाह का गरीबी रेखा का कार्ड नही बनाया गया है, दीपक अहिरवार का गरीबी रेखा का कार्ड की समस्या, दीपक कुशवाह की वीपीएल कार्ड, गनपत कुशवाह की पैसे नही देने के कारण आवास स्वीकृत नही किया गया। आवासहीन वृद्ध नत्थू अहिरवार ने भी पीएम आवास की मांग की, शिवचरण की आवास की समस्या, लक्ष्मीकांत शर्मा शौचालय, प्रेमवती कुशवाह की पेंशन, भग्गो बाई की कुटीर की समस्या है। 


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image