डिप्टी कलेक्टर सुश्री शि रा ली जैन द्वारा मातृ शिशु अस्पताल में निरीक्षण किया गया May 23, 2020 • Mr. Dinesh Sahu : डिप्टी कलेक्टर सुश्री शि रा ली जैन द्वारा मातृ शिशु अस्पताल में निरीक्षण किया गया * दो OPD कक्ष के लिए पृथक पृथक डाक्टर की duty लगायी जाने हेतु निर्देशित किया व उनके सहयोग हेतु डाक्टर राजेश शर्मा (Ima अध्यक्ष)द्वारा स्वैच्छिक सेवा हेतु दिए गए चिकत्सकीय staff को लगाया जाए जिससे मरीज को असुविधा न हो * साफ़ सफ़ाई व social distancing proper करने हेतु निर्देशित किया गया * गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए मरीज़ के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए