फ़रेब से शिवराज सरकार का पुश्तेनी नाता है,आज कहा इन दिनों मनरेगा में 10.40 लाख मज़दूर काम पर लगे हैं!लॉक डाउन-कर्फ्यू में काम कहाँ चल रहा है?के के मिश्रा

फ़रेब से शिवराज सरकार का पुश्तेनी नाता है,आज कहा इन दिनों मनरेगा में 10.40 लाख मज़दूर काम पर लगे हैं!लॉक डाउन-कर्फ्यू में काम कहाँ चल रहा है?हां,यह वही मनरेगा है जिसे PM नरेंद्र मोदी जी ने UPA सरकार की असफलताओं का स्मारक और बुढ़ापे में घांस खुदवाने वाला बताया था! @OfficeOfKNath https://t.co/xGqyX91RBW


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
*ये दुनिया भी कितनी निराली है!* *जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं …* *जिसके मन में दया है ….उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं* …. *और जिसके पास धन है उसके मन में दया नहीं