गेहूंउपार्जन खरिदी केंद्र पर अपनी जवाबदारी में जमीन पर ढोला गैंहू लंबी कतार लगने से परेशान किसानों ने जमीन पर ढोला अपने गेहूं

उपार्जन केंद्र सुकली पर जमीन पर ही गेहूंउपार्जन खरिदी केंद्र पर अपनी जवाबदारी में जमीन पर ढोला गैंहू लंबी कतार (संजय राठौर- राजगढ़) बोङा-: राजगढ़ जिले मे नरसिंहगढ़ तहशील के बोड़ा मे प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था सुकली   में नरसिंहगढ़ रोड पर  तोल कांटे के पास उपार्जन केंद्र पर  गेहूं  खरीदा जा रहा है इस समय उपार्जन केंद्र पर s.m.s. द्वारा किसानों के गेहूं के अपार भीड़ लगी है 20, 21 व 22  मई  को  बड़े-बड़े किसान  जिनके  डेढ़ सौ से  400  क्विंटल तक गेहूं उपार्जन केंद्र पर विक्रय होना है ऐसे किसान के पास गेहूं उपार्जन हेतु मैसेज पहुंचे उपार्जन केंद्र पर पहलेे से काफी किसानों की भीड़ होने से तीन-तीन दिन बाद गेहूं तोलने का नंबर नहीं आ रहा है ऐसे में उपार्जन केंद्र पर बड़े किसानों द्वारा इतना गेहूं एक साथ उपार्जन केंद्र पर नहीं लाया जाा सकता इसलिए इन किसानों ने उपार्जन  पर ही गेहूं जमीन पर इकट्ठा कर लिए हैं हमारे रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर इन किसानों का कहना है कि जब भी हमारा नंबर आएगा  हम  गेहूं  विक्रय कर देंगे तब तक  जमीन पर पड़े गेहूं की सारी जवाबदारी  हमारी रहेगी अगर हमारा गेहूं का नंबर  नहीं आएगा तो हम वापस भरकर ले जाएंगे  लेकिन अभी हमारा  मैसेज आया हुआ है जब भी हमारा नंबर आ जाएगा हम गेहूं सोसाइटी में तुलवा देंगे गाड़ी का भाड़ा लगने के कारण हमने गेहूं जमीन पर डाल दिए हैं जिससे हमारा ट्रेक्टर का भाड़ा बच जाएगा हमें गांव से गेहूं लाने के लिए ट्रेक्टर भी नहीं मिल रही है इस कारण भी हम परेशान हो रहे हैं ट्रेक्टर लाकर यहां खड़ा कर दीया तो नंबर नहीं आया नंबर नहीं आया तो ट्रेक्टर वाले बार-बार परेशान कर रहा है नंबर ज्यादा लगता है इस कारण गेहूं हमारी जवाबदारी में रखा हुआ है सारी जवाबदारी हम किसानों की रहेगी।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image