घोड़ाडोंगरी -: जनपद सदस्य ने अपने पुत्र का जन्मदिन जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण कर मनाया - आशीष पेंढारकर

घोड़ाडोंगरी -: जनपद सदस्य ने अपने पुत्र का जन्मदिन जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण कर मनाया


घोडाडोंगरी जनपद सदस्य श्रीमती रंजीता पाठक एवं समाजसेवी समीर पाठक ने आज अपने बड़े पुत्र अक्षत का जन्मदिन जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरण कर मनाया,श्री पाठक ने बताया कि अभी  कोरोना महामारी के कारण पिछले 50 दिनों से लोग घरो में ही है,उन्हें जीविका चलाना भी मुश्किल हो रहा है, इसलिये हमने इस बार अपने बड़े बेटे अक्षत की इच्छा अनुसार  उसके जन्मदिन पर जरूरत मन्द विद्यार्थीयो को किताब कॉपी, पेंसिल,पेन जैसी  जरूरत की सामग्री देना तय कर अपने छोटे भाई निपुन पाठक के साथ सामग्री वितरण किया जिससे वह बच्चे भी अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से चालू रख सके। यह वितरण कार्य पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम अनुसार प्राथमिक शाला पिपरी के शिक्षक श्री नितेश राठौर,घोड़ाडोंगरी के शिक्षक श्री गणेश प्रसाद धुर्वे,श्री के एस सलाम एवं शिक्षिका श्रीमति शिवकली धुर्वे जी के सहयोग से किया है ,गौरतलब है कि  घोडाडोंगरी के पाठक दम्पत्ति हमेशा ही समाजसेवा के कार्यो में अपनी सहभागिता निभाते रहे है ,अभी कोरोना संकट काल मे जहाँ श्री पाठक  लगातार लोगो की सहायता करते रहे, वहीँ उनकी धर्मपत्नी और घोडाडोंगरी क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमति पाठक भी पीछे नही रही उन्होंने भी सेवा कार्य मे लगे चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों में मास्क देने के साथ साथ अपने शेष बचे जनपद सदस्य कार्यकाल का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे कर,क्षेत्र के लिये मिशाल पेश करी है


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
*ये दुनिया भी कितनी निराली है!* *जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं …* *जिसके मन में दया है ….उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं* …. *और जिसके पास धन है उसके मन में दया नहीं