घोड़ाडोंगरी / फुलगोहान /मोबाइल पर आवाज सुन दौड़ पड़ता है टाइगर. वरुणदेव खंडेलवाल( नित्तु भईयाजी ) ने बताया कि सिवनी मालवा से टाईगर
को लेकर आये थे जब टाईगर मात्र 30 दिन का
छोटासा बच्चा था -: आशीष पेंढारकर
घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फुलगोहान के ग्राम फूल गोहान निवासी जवान बिल्सन सांमरे जोकि टोनी दादा के नाम से पूरे फूलगोहान ग्राम में प्रसिद्ध है। जिसके घर पर एक विलायती नस्ल का जर्मन सेफर्ड ( पालतू कुत्ता )
है जिसे टाईगर नाम से बुलाते है वरुण देव खंडेलवाल
(नित्तु भईयाजी) ने बताया कि बिलसन और उन्होंने
टाईगर को सिवनी मालवा से आज से 05 वर्ष पूर्व
जब टाईगर मात्र 30 दिन का था तब ग्राम फूलगोहान
लेकर आये थे । तेज. तर्राहट. होने के कारण इसका
नाम टाईगर रखा है । इस बदजुवांन जानवर टाईगर
की ख़ासियत यह है कि (ये अपने मालिक बिल्सन
सामरे की मोबाईल पर आवाज सुनकर उसे ढूढ़ता हुआ उसके पास पहुँच जाता है। किसी दूसरी जगह
से मोबाईल पर फोन करने पर दूसरा मोबाईल इसके
कान पर लगाने पर अपने मालिक की आवाज सुनकर
सूंघता हुआ उस दिशा में दोड़ पड़ता है। जहां मालिक
बिल्सन होता है ।
इन्होंने बताया कि दो तीन बार तो इनका घर जंगल से
लगा होने के कारण अक्सर जहरीले सांप घर मे आ
जाते है कई बार अंधेरे में सांप को देखकर हमलावर
होकर घर के सभी सदस्यों को सचेत कर देता है।