(सुनील जोशी)
जैविक खाद की राशि का चेक दिया गया
अलीराजपुर- आजीविका मिशन के द्वारा ग्राम हरसवाट के लक्ष्मी सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती चम बाई को ₹13500 का चेक जिला प्रबंधक जीएस तोमर एवं विकास खंड प्रबंधक प्रशांत मेहता द्वारा दिया गया। समूह द्वारा केंचुआ के माध्यम से निर्मित जैविक खाद को कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर को6 ₹0 किलो की दर से विक्रय किया गया था । कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ यादव द्वारा उक्त चेक समूह के नाम से बनाया गया था इस काम में कृषि विभाग के आर ईएओ बघेल ने भी सहयोग किया था ।