जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान धन्यवाद पत्र सौंपा

(संजय राठौर)


जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान धन्यवाद पत्र सौंपा



 बोड़ा -: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंत्योदय समिति अध्यक्ष विष्णुप्रसाद गुदेनिया का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान जन्मदिन के अवसर पर कोरोना संक्रमण काल में दिन रात सेवा में लगे मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बोड़ा ग्रिड के कोराना योद्धाओं का सोमवार को एमपीईबी कार्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया तथा जेई नवीनकुमार यादव गुलाबसिंह यादव मोहनलाल अग्रवाल को विष्णुप्रसाद गुदेनिया , मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत द्वारा धन्यवाद पत्र दीया गया। इस अवसर पर हर्षवर्धनसिंह राजपूत चंद्रसिंहरुहैला संजयराठौर जितेंद्रशर्मा विक्रमयादव अमृतलाल मालवीय महेंद्रसिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। इन कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान राजेंद्र राजपूत रामप्रसाद जयसवाल राजेंद्रवर्मा राहुल इवने कन्हैयालाल मंडलोई राहुलराजपूत जितेंद्र लववंशी मुकेशयादव रविराठौर संदीपपाटीदार संजयशर्मा अशोकपाटीदार राजू बरखाने राकेशराठौर कैलाशवर्मा गजेंद्र सोनकर श्यामाचरण शर्मा लक्ष्मी नारायण वर्मा उमेश साहू लोकेंद्र मंडलोई रोहित चंद्रवंशी प्रेम सिंह राजपूत संजय वास्कले सागर मालवीय राजेश उईके घनश्याम लववंशी पवन वर्मा दिनेशचौहान संतोष लववंशी करणसिंह केदारनाथ दांगी शिवनारायण प्रजापति बृजमोहन यादव  हजारीलाल राजपूत दयाराम यादव ज्वालाप्रसाद वर्मा लोकेश चौधरी देवेंद्र यादव महेंद्रसिंह  राजपूत कुमेरसिंह आदि।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image